बिजनौर के गांव धनसीनी में मिले गुलदार के तीन शावक, ग्रामीणों में दहशत

0 0

बिजनौर। नजीबाबाद गांव धनसीनी में गुलदार के तीन शावक मिले हैं। क्षेत्र में मादा गुलदार के होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना पर एसडीएम सहित सामाजिक वानिकी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

जलालाबाद क्षेत्र के गांव धनसीनी में ग्रामीण विकास शर्मा के खेत पर गुलदार के तीन शावक मिले। शावकों में दो मादा और एक नर है। गुलदार के शावक मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कई ग्रामीणों ने शावकों को अपनी गोद में भी उठाया।

ग्रामीणों की सूचना पर सामाजिक वानिकी विभाग के रेंजर हरगोविंद सिंह वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सामाजिक वानिकी टीम ने गुलदार के शावकों को कब्जे में ले लिया। सूचना पर एसडीएम रम्या आर भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने खेतों पर मादा गुलदार के होने की आशंका जताते हुए प्रशासन से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की।

ग्रामीणों ने कहा कि कई किसानों ने आबादी के नजदीक गुलदार को देखा है। जिससे गांव धनसीनी और आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

advertisement at ghamasaana