मुज़फ्फरनगर । जानसठ के गांव कवाल में पुलिस चौकी के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतका का भाई और सास घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया है।
गांव कवाल निवासी राशिद पुत्र जरीफ की ससुराल मीरापुर के गांव संभलहेड़ी में स्थित है। राशिद का साला मेहरबान पुत्र सत्तार कवाल में अपनी बहन के यहां आया हुआ था। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे मेहरबान अपनी बहन साजमा (32) व उसकी सास हनीफा को लेकर बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर में सामान खरीदवाने के लिए लेकर जा रहा था।
गांव से निकलते ही पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित पुलिस चौकी के निकट जानसठ की ओर से आ रहे ट्रक में पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला नीचे गिर गई और ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से कुचली गई और मौके पर उसकी मौत हो गई, जबकि मृतका का भाई मेहरबान और उसकी सास हनीफा घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे के विरोध में गुस्साए ग्रामीणों ने पानीपत खटीमा राजमार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बमुश्किल शांत किया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। राशिद के भाई साजिद पुत्र जरीफ ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है