पुलिस चौकी के पास छात्रा को अगवा करने की कोशिश, लोगों ने आरोपियों को पीटा

1 0

मेरठ। शाहपीर गेट पुलिस चौकी के पास आठवीं की छात्रा से बाइक सवार दो सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात युवकों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर छात्रा को आरोपियों ने अगवा करने का प्रयास किया। आसपास के लोगों ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के पास इमलियान मस्जिद के पास स्कूल ड्रेस में एक छात्रा अपने घर लौट रही थी। पुलिस चौकी के पास दो युवकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसको अगवा करने का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी लगते ही छात्रा के भाई भी मौके पर पहुंच गए।

दोनों आरोपियों की आरोपियों ने वहां पर घेराबंदी कर ली दोनों की जमकर पिटाई की। कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया।

दोनों आरोपी छात्रा का पीछा करते पुलिस चौकी तक पहुंच गए थे। तभी छात्रा ने एक युवक से फोन लेकर अपने भाई को इसकी जानकारी दी। इसे पहले छात्रा का भाई वहां पर पहुंचा था कि आरोपियों ने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास कर दिया। तभी लोगों की भीड़ ने उन्हें पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

आरोपी फैजल और आफताब निवासी भावनपुर है। छात्रा का आरोपी स्कूल से ही पीछा कर रहे थे। बताया गया है कि एक आरोपी छात्रा के साथ कोचिंग में पढ़ने भी जाता था। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसियां का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। भाई की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाने ले आई। पुलिस के मुताबिक दोनों कोतवाली थाने में दर्ज कर लिया है।

advertisement at ghamasaana