सहारनपुर। फतेहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन बड़कला फ्लाईओवर के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान सुरेश सैनी (48 वर्ष) पुत्र बुद्ध निवासी ग्राम अनती, थाना खतौली और वेदपाल सैनी (35 वर्ष) पुत्र हरपाल सैनी निवासी तिस्सा, थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। दोनों स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर देहरादून से सहारनपुर की ओर जा रहे थे। रात करीब 11 बजे जब वे बड़कला फ्लाईओवर के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद दोनों युवक सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े रहे। वहां से गुजर रहे एक वाहन चालक ने तुरंत पास की चमारीखेड़ा पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
फतेहपुर थाना पुलिस के अनुसार, अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। हादसे के जिम्मेदार वाहन और उसके चालक की शिनाख्त के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद उनके गांवों में भी मातम पसरा हुआ है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे पर रात्रि गश्त और प्रकाश व्यवस्था बेहतर की जाए।

