देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के खाने से दो लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाने ने जांच की। इसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
परीक्षित सिंह निवासी बालवाला बीते 21 अप्रैल को अपने दोस्त को गूगल में के जरिए 598 रुपये ट्रांसफर कर रहे थे। उनके खाते से रुपये कट गए, लेकिन दोस्त के खाते में नहीं पहुंचे। दोबारा ट्रांजेक्शन की तो दोस्त के खाते में रकम पहुंच गई। उन्होंने पहली बार कटी रकम वापस पाने के लिए पीएनबी कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट पर सर्व किया।
पीड़ित का खाता भी पीएनबी में है। वहां एक मोबाइल नंबर मिला। उस पर पीड़ित ने बात की। जिस पर व्यक्ति ने खुद को पीएनबी कस्टमर केयर सर्विस से जुड़ा बताया। परीक्षित ने अपनी परेशानी बताई। इसके बाद साइबर ठग ने एक लिंक पीड़ित को भेजा।
पीड़ित से उस पर मांगी गई जानकारी भरने को कहा। पीड़ित ने वहां जानकारी भरी। कहा कि जानकारी भरते ही खाते से एक ही बार में दो लाख रुपये कट गए। पीड़ित ने इसे उलेकर साइबर थाने में तहरीर दी। तहरीर रायपुर थाना पहुंची तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।