यूपी बोर्ड का परिणाम जारी, 89.8 प्रतिशत छात्र सफल, हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी बनी टॉपर

UP board result released
0 0

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड बना दया है। मंगलावार को दोपहर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। इसमें हाईस्कूल में 89.78 और इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत छात्र सफल रहे। वहीं हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर रहीं।

यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए आज खुशी का दिन है। आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। हाईस्कूल में 89.78 प्रतिशत छात्र सफल रहे। जिसमें बालक 86.64 और बालिका 93.34 प्रतिशत सफल रहीं। इसी तरह से इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट रहा है। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर रहीं। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय हैं। तीसरे नंबर पर अयोध्या की मिसख्त नूर हैं।

advertisement at ghamasaana