कोरोना महामारी के कारण देश की पूरी अर्थव्यस्था ध्वस्त हो गई है। इसे पटरी पर लाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार कोशिशें कर रहीं हैं। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। कहीं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट को जरूरी कर दिया गया है तो कहीं टीकाकरण सर्टिफिकेट को। कुछ ऐसा ही तामिलनाडु के एक जिले में हुआ है। जहां शराब खरीदने के लिए भी शर्तें लागू की गई हैं ।
नीलगिरी जिले में यदि कोई शराब खरीदना चाहता है तो उसे वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी होगी। इतना काफी नहीं है। इसके बाद जब भी आप शराब खरीदने जाएंगे तो वहां आपको टीकाकरण का प्रमाणत्र दिखाना होगा। जिले के अधिकारियों ने राज्य द्वारा संचालित आउटलेट्स से शराब खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए यह अनिवार्य कर दिया है।
अधिकारी ने कहना है कि ग्राहकों को अपने टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाने होंगे कि उन्होंने कोविड के टीके की दोनों खुराक ले ली है। जिला कलेक्टर मासूम दिव्या ने कहा कि यह कदम सभी लोगों को टीका लगाने के अभियान का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि जिले की लगभग आबादी को टीके की खुराक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासन चाहता है कि सभी नागरिक दूसरी खुराक अवश्य लें।