शराबी पति ने कर दिया परेशान तो खींचते हुए थाने लेकर पहुंची महिला, बोली इससे तलाक़ ही दिलवा दो

1 0

मेरठ। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में शराबी पति की मारपीट से परेशान होकर महिला पति को खींचते हुए थाने लेकर पहुंची।

समर गार्डन निवासी रुखसाना की शादी शादाब निवासी श्यामनगर से हुई थी। आरोप है कि शादाब बहुत शराब पीता है और बीवी के साथ मारपीट करता है। शराब पीकर आए दिन मारपीट करता है। इस बार भी विरोध करने पर उसने उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा।

रुखसाना किसी तरह बंधन मुक्त हुई और शादाब को लिसाड़ी गेट थाने लेकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

advertisement at ghamasaana