
बागपत। सीरियल में तो अपने भाभी-ननद के झगडे के बहुत से किस्से देखे होगें, लेकिन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भाभी-ननद का रियल झगडा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म तक पहुंच गया।
दरअसल कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर भाभी-ननद का किसी बात को लेकर झगडा हो गए था। जिसके बाद भाभी को इतना गुस्सा आ गया कि उसने अपनी ही ननद का फोटो उसके प्रेमी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल फोटो में युवती तमंचे के साथ मस्ती कर रही हैं। युवती ने प्रेमी के कनपटी पर तमंचा तान रखा है और उसका प्रेमी दोनों हाथ ऊपर उठाकर अपराधी की तरह सरेंडर करता दिखाई दे रहा है।
बता दे कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी तीन साल पहले बावली गांव में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही युवती का अपने पति के साथ झगडा हो गया था। तो वह ससुराल छोड़कर अपने मायके रहने लगी, लेकिन मायके में उक्त युवती का अपनी भाभी के साथ भी झगडा हो गए। जिसके बाद किराए पर युवती बड़ौत किराए पर मकान लेकर रहने लगी।
दो दिन पूर्व फिर से फोन पर युवती व उसकी भाभी की कहासुनी हो गई। यह बात युवती की भाभी को सहन सहन नहीं हुई तो उनसे अपनी ननद व उसके प्रेमी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
कोतवाली पुलिस के अनुसार युवती ने लगभग ढाई माह पहले मारपीट करने के मामले में अपनी भाभी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात को लेकर युवती की भाभी ने अपनी ननद के कई फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।
सीओ आलोक सिंह का कहना है कि काफी समय पहले भाभी व उसकी ननद का झगडा कोतवाली तक पहुंचा था, इसमें ननद की शिकायत के बाद पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट आदि का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।