
सहारनपुर। मोक्षायतन योग संस्थान के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि भारतीय संस्कृति और योग परंपरा पद्धति दुनिया की सबसे प्राचीन है। इसको अब पूरी दुनिया अपना रही है। योग के जरिए ही हम परमेश्वर यानी परम ज्ञान के नजदीक पहुंच सकते हैं।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि निरोगी काया के लिए योग जरूरी है। योग के जरिए व्यक्ति जहां स्वस्थ रहता है, वहीं ईश्वर की प्राप्ति भी करता है। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्षों पहले इस परंपरा को बताया था, जिसे अब पूरी दुनिया मान रही है।
योग के प्रति किए जा रहे प्रयासों को लेकर सभी अतिथियों ने पदमश्री भारत भूषण का आभार जताया और उनके संस्थान के वार्षिकोत्सव को लेकर शुभकामनाएं भी दी