बिजनौर में कार की चपेट में आने से महिला की मौत

0 0

बिजनौर। रक्षाबंधन पर्व पर कोटद्वार से नजीबाबाद क्षेत्र में भाई के घर जा रही बाइक सवार महिला की कार की चपेट में आने से मौत हो गई।

कोटद्वार के शिवराजपुर मोरडा निवासी शकुंतला देवी रक्षाबंधन पर बाइक से अपने पति रामचंद्र के साथ नजीबाबाद के गांव सुरनंगली में भाई रामचंद्र के यहां आ रही थी। नजीबाबाद – कोतवाली मार्ग पर बाइक हाईवे के गड्ढों से अनियंत्रित हो गई। बाइक से गिरी शकुंतला देवी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गई। 54 वर्षीय शकुंतला देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहे पति को मामूली चोटें आईं।

सूचना मिलते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह ,जलालाबाद चौकी प्रभारी विकास कुमार ,आदर्श नगर चौकी प्रभारी मनीष कुमार घटना स्थल पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया और कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

advertisement at ghamasaana