सहारनपुर। वायु सेना स्टेशन सरसावा के ऑफिसर एंक्लेव में एक महिला अधिकारी संदिग्ध रूप से अपने कमरे में मृत पाई गई। वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों द्वारा जानकारी दिए जाने के उपरांत सरसावा पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट संजीवनी शर्मा राजस्थान में वायुसेना एयर बेस पर तैनात थी तथा ट्रेनिंग के लिए वायु सेना स्टेशन सरसावा में आई हुई थी। मंगलवार को सुबह जब वो अपने ट्रेनिंग समय के दौरान तक भी कमरे से बाहर नहीं आई तो वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों ने किसी प्रकार दरवाजा खुलवाया।
कमरे के भीतर प्रवेश किया तो देखा की महिला अफसर अपने बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। वायुसेना स्टेशन के चिकित्सकों ने मौके पर आकर जांच की तो बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है। मौके पर कुछ दवाइयां भी मिली। माना जा रहा है की महिला अफसर किसी बीमारी से ग्रसित थी जिसकी वे दवाइयां ले रही थी।
इस संबंध में सरसावा थाने के प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि वायु सेना स्टेशन अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि महिला अधिकारी अपने कमरे में बिस्तर पर मृत अवस्था में पाई गई हैं। शव के पास ही कुछ दवाइयां भी मिली है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पति भी वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में तैनात हैं।