शामली-राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे योगी, राजपूत समाज ने जताया विरोध

0 0
  • टेंट लगाकर भूख हड़ताल की तैयारी कर रहे लोगों को पुलिस ने हटाया, नोकझोंक

शामली। राजा मिहिर भोज की प्रतिमा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 तारीख को नोएडा में अनावरण करने आ रहे हैं। राजपूत समाज के लोगों ने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई।

शनिवार को राजपूत उत्थान सभा के लोग व अन्य राजपूत समाज के लोग थानाभवन स्थित गेस्ट हाउस पर पहुंचे और टेंट लगाकर भूख हड़ताल की तैयारी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को मौके से हटा दिया। उन्हें टेंट नहीं लगाने दिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ काफी नोकझोंक भी हुई।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राजा मिहिर राजपूत समाज के राजा थे। जबकि गुर्जर समाज उन्हें अपना राजा बता रहा है। उन्होंने राजा मिहिर भोज के नाम से गुर्जर शब्द हटाकर राजपूत लिखने की मांग की है।

advertisement at ghamasaana