महज कुछ रूपये निवेश करके बन सकते हैं करोड़पति, जानिए कैसे

1 0

अगर आपको शेयर बाजार की उतार.चढ़ाव से डर लगता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। बस आप सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान का विकल्प चुन सकते हैं। यह एक खास म्यूचुअल फंड है जिसके जरिए नियमित तौर पर कम से कम पूंजी निवेश कर भी लंबे समय में बड़ा फंड तैयार कर सकते है। अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि इसके जरिए हर दिन महज 334 रुपये का निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं।

एसआईपी के जरिए अपने रिटायरमेंट क समय अच्छी.खासी रकम का इंतजाम किया जा सकता है, इसमें कम से कम 500 रुपये महीने में भी निवेश की शुरूआत की जा सकती है यानी कि एसआईपी शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं है। ऐसे में यह छोटे निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है।


20 साल में ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
रोज की बचत 334 रुपये
मंथली एसआईपी 10,200 रुपये
अनुमानित रिटर्न 12
20 साल में निवेश राशिरू 24,04,800 रुपये
20 साल में कुल एसआईपी वैल्यू 1,00,11,462 रुपये
मुनाफा 76,06,662 रुपये

ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर ऐसे करता है काम
लंबे समय में अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए कितना निवेश जरूरी है, इसके लिए ऑनलाइन एसआईपी कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बिल्कुल उपलब्ध है और इसे आसानी से गूगल पर पा सकते हैं । यह कैलकुलेटर अनुमानित रिटर्न के मुताबिक निवेश राशि का एक अनुमान बता देता है । यह M = P × ({[1 + i]n – 1} / i) × (1 + i) .फॉर्मूले पर काम करता है । इसमें M मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि है, P नियमित अंतराल पर निवेश की जाने वाली रकम, n कितनी बार निवेश होना है और i का मतलब पीरियाडिक रेट ऑफ इंटेरेस्ट है ।

एसआईपी के जरिए अपने रिटायरमेंट क समय अच्छी खासी रकम का इंतजाम किया जा सकता है, इसमें कम से कम 500 रुपये महीने में भी निवेश की शुरूआत की जा सकती है यानी कि एसआईपी शुरू करने के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत नहीं है। ऐसे में यह छोटे निवेशकों के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है।

उदाहरण के लिए आप हर महीने 1 हजार रुपये का निवेश अगले 12 महीनों के लिए करना चाहते हैं और इस पर पीरियाडिक रेट ऑफ इंटेरेस्ट 12 फीसदी है. M यानी मेच्योरिटी राशि निकालने के लिए फॉर्मूले में P (1 हजार रुपये), n (12 महीना) और i (पीरियाडिक रेट ऑफ रिटर्न= 12%/12= 1/100= 0.01) वैल्यू इनपुट करनी होगी । कैलकुलेशन के तहत M की वैल्यू 12809 रुपये आ रहा है । इसका मतलब हुआ कि अगर आप हर महीने 1 हजार रुपये की एसआईपी करते हैं और इस पर 12 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है तो एक साल में आपका निवेश बढ़कर 12809 रुपये हो जाएगा ।

advertisement at ghamasaana