पत्नी की हत्या कर युवक ने लगाई फांसी, 11 दिन पहले ही हुआ था बेटा

0 0

सहारनपुर। कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव धर्मपुर सरावगी में घरेलू कलह के चलते युवक ने जहर देकर पत्नी की हत्या कर दी और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को 11 दिन पहले ही बेटा हुआ था।

यह वारदात बृहस्पतिवार दोपहर हुई। दलीप कुमार (26) ने पहले तो पत्नी प्रतिभा (22) को जहर दे दिया। इसके बाद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे से बच्चे के रोने की आवाज आने पर ग्रामीणों ने खिड़की से झांक कर देखा तो दलीप फांसी पर लटका हुआ था और बेड पर प्रतिभा का शव पड़ा था।

सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दलीप की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने गृह क्लेश के चलते पत्नी को मारकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। उनके ग्यारह दिन का एक बेटा भी है। इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि प्रतिभा की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।

दलीप उत्तराखंड की किसी कंपनी में सुरक्षा गार्ड था जो बेटे के होने पर छुट्टी पर घर आया था। डेढ़ वर्ष पूर्व दलीप की शादी थाना कुतुबशेर के बेतिया गांव निवासी मौसम की बेटी प्रतिभा के साथ हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके बीच अनबन रहने लगी।

advertisement at ghamasaana