शामली-मामूली विवाद में ले ली युवक की जान

crime
0 0

शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के कस्बा बनत में बृहस्पतिवार देर रात मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की हत्या कर दी गई।

बनत कस्बे के मोहल्ला प्रेम नगर निवासी 24 वर्षीय समीर बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे किसी काम से कस्बे के बस स्टैंड पर गया था। उसी दौरान वहां पर खड़े कस्बे के 7.8 युवकों से समीर का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोपियों ने समीर के साथ मारपीट की और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से समीर गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन घायल युवक को लेकर शामली अस्पताल पहुंचेए जहां देर रात में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी और मृतक पक्ष अलग.अलग वर्ग के होने के कारण दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी है। पीड़ित पक्ष की तरफ से थाना आदर्श मंडी का 8 आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

advertisement at ghamasaana