हो जाइये सावधान… मेरठ में हाईवे पर बने 543 अवैध निर्माण होंगे ध्वस्त, एमडीए ने एनजीटी को भेजी सूची

2 0

मेरठ। एनजीटी के सख्त आदेश के बाद अब एनएच-58 पर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाएंगे। मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने 543 अवैध निर्माण चिह्नित कर लिए हैं। इसकी रिपोर्ट बुधवार को एनजीटी को भेज दी गई है।

एनजीटी इस प्रक्रिया की प्रगति के लिए 25 अगस्त को ऑनलाइन बैठक लेगा। हाईवे पर दुकान, ढाबे, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स बनाकर हरित पट्टी को घेर लिया गया है। इसी को देखते हुए एनजीटी ने सभी अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के आदेश एमडीए को दिए हैं।

एमडीए ने एक सप्ताह में सात स्थानों पर अवैध निर्माण चिह्नित किए हैं। अब इनके भी ध्वस्तीकरण के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले सर्वे के दौरान चौंकाने वाले मामले सामने आए। लोगों ने पार्क, ओपन स्पेस, बस अड्डों की जमीन पर भी अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर लिए।

advertisement at ghamasaana