मेरठ। महज तीन माह के बच्चे के गले में खिलौने का हिस्सा फंस गया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। मासूम की जान खतरे में पड़ा देख परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसके गले से खिलौना निकाला गया और मासूम की जिंदगी बचाई जा सकी।
मामला खरखोदा का है। ऐसा क्षेत्र के कुछ लोग 3 माह के बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां स्टाफ का बताया कि खेलते समय खिलौना बच्चे के गले में फंस गया है। इसे निकालकर मासूम की जान बचाई जाए। बच्चे के इलाज में कुछ देरी को देख परिजन भड़क गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
बाद में चिकित्सकों के पहुंचने पर किसी तरह परिजनों को शांत किया गया। चिकित्सकों के पैनल ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मासूम के गले से खिलौने का हिस्सा निकाला। इसके बाद ही परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। चिकित्सकों ने चेताया भी भविष्य में बच्चों के खेल के समय उन पर नजर रखी जाए।