हादसों ने बुझा दिए कई घरों के चिराग, तीन युवकों ने गंवाई जान

accident_ghamasaana news
0 0

मुजफ्फरनगर /बिजनौर। हादसों ने कई घरों के चिराग बुझा दिए। मुजफ्फरनगर में हुए हादसे मेे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि बिजनौर में भी हुए हादसे में एक युवक को जान गंवानी पड़ी है। यह हालात तब हैं जब सरकार की ओर से हादसों को कम करने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहें, लेकिन जरा सी जल्दी जान पर भारी पड़ रही है।

मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में टक्कर मार दी। यह हादसा थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुआ है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर छपार की तरफ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। काफी प्रयासों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। दोनों युवकों की उम्र तीस.पैतीस वर्ष है। संभवत दोनों युवक कहीं पर नौकरी करते थे।

उधर, बिजनौर के स्योहारा नूरपुर रोड स्थित ग्राम सरकड़ी की नहर की पुलिया के पास बाईक व ट्रक की टक्कर होने से बाईक सवार निकुल 22 पुत्र हरिराज की मौत हो गई । निकुल किसी कार्य से अपनी एक रिस्तेदारी में ग्राम टांडा जा रहा था । मृतक निकुल के भाई राहुल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को निकुल का लग्न रिस्ता व 6 फरवरी को शादी होनी थी । थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है द्य ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है ।

advertisement at ghamasaana