मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई, 5 अरब से ज्यादा की संपत्ति जब्त

0 0
  • ईडी सूबे सहित पूरे देश में इन दोनों बाहुबलियों की संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में माफिया के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। पूरे कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने माफिया और उसके गैंग पर ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है। ईडी सूबे सहित पूरे देश में इन दोनों बाहुबलियों की संपत्ति से जुड़े रिकॉर्ड खंगाल रही है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसर दिन-रात इस काम में जुटे हुए हैं। संपत्तियों का पता लगाने के बाद जल्द ही इन दोनों माफियाओं की प्रॉपर्टी को ईडी अटैच करेगी।

माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वैसे भी मजबूत इच्छा शक्ति से राज्य सरकार पहले ही प्रदेश में माफियाओं का मकड़जाल तोड़ने में कामयाब रही है। पिछले डेढ साल के दौरान यूपी पुलिस ने माफिया से करीब 1128 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। 33 माफियाओं से यह संपत्ति अटैच की गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के गैंग खासे सक्रिय थे। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने दोनों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया और इनके गैंग को तहस-नहस करने में कामयाबी पाई।

22 हजार के खिलाफ हुई कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 से मई 2021 तक सिर्फ डेढ़ साल के दौरान पुलिस ने माफिया को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। अवैध संपत्ति जप्त करने के साथ-साथ नगदी और जेवरात भी बरामद हुए हैं। महज एक-डेढ साल के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5558 मामले दर्ज किए। इसी अवधि में 22259 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। इनमें से 25 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई है। उनकी 11 अरब 28 करोड़ 23 लाख 97 हजार 846 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई है। इसके बाद से मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद समेत कई बड़े गैंग पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।

घुटनों पर आया मुख्तार गैंग

आंकड़ों के मुताबिक बांदा जेल में बंद माफिया और बाहुबलि विधायक मुख्तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजमगढ़, मऊ और वाराणसी में बड़ी कार्रवाई की है। मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक मुख्तार और उसके गुर्गों से करीब एक अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। बाहुबली विधायक गैंग के 158 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। 122 असलहों का लाइसेंस निरस्त किया गया है। जबकि 110 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 6 के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई हुई है।

अतीक अहमद का वर्चस्व टूटा

कुछ इसी तरह का प्रहार प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद पर हुआ है। अतीक फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद और उसके गैंग के 89 गुर्गों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने जबरदस्त एक्शन लिया है। प्रयागराज क्षेत्र में अब तक अतीक अहमद और उसके गैंग की 3 अरब 25 करोड़ 87 लाख की संपत्ति ध्वस्त और जब्त की गई है। इस गैंग के 60 सदस्यों के असलहों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया है। 21 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। 9 सदस्य जेल में हैं। यूपी पुलिस 11 के खिलाफ गुंडा एक्ट और एक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

advertisement at ghamasaana