
राजस्थान में जोधपुर के बाद भीलवाड़ा शहर को हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की गई। सांगानेर में बुधवार रात को यहां दो युवकों के साथ एक दर्जन से ज्यादा नकाबपोशों ने मारपीट करके उनकी बाइक जला दी। इससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायलों को अस्पताल ले जाने का विरोध किया। हालांकि पुलिस प्रशासन ने लोगों को किसी तरह से समझाबुझाकर शांत किया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत में सुधार है। घटना को देखते हुए सांगानेर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सदर थाना क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र ने बताया कि सांगानेर के कर्बला रोड पर बैठे हुए दो युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर उनकी बाइक को आग लगा दी, सूचना मिलते ही भीलवाड़ा एसडीएम ओम प्रभा, सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया व हम मौके पर पहुंचे। सांगानेर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस को तैनात किया गया। वहीं पुलिस टीम हमलावर की तलाश में जुट गई है दोनों युवकों से मारपीट व बाइक चलाने के मामले की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
घटना की सूचना मिलते ही मध्यरात्रि को जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। सांगानेर कस्बे में पुलिस ने भी रूट मार्च किया। इसके अलावा सांगानेर इलाके में 33 थानों के 150 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। बृहस्पतिवार सुबह पूरे जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया।