![IMG_20240617_124611](https://www.ghamasaana.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240617_124611-678x381.jpg)
मेरठ । थाना भावनपुर क्षेत्र में प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मार दी उसके बाद खुद को गोली मार ली। दोनो के शव घर में पड़े मिले हैं। लड़के के घरवालों का आरोप है कि लड़की के घरवालों ने दोनों की जान ले ली। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी अमर सिंह का निवासी मनीष पुत्र श्रीचंद शनिवार की रात को अपनी प्रेमिका विधि पुत्री जय भगवान से मिलने के लिए उसके घर जा पहुंचा। जहां पर घर में बनी रसोई के अंदर प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारते हुए खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर और नवीन शुक्ला थाना प्रभारी भावनपुर आनन-फानन टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
वहीं विधि की बहन दीपा ने बताया की रात को 1:30 बजे के आसपास वह पानी पीने के लिए उठी थी। जब वह किचन की ओर पहुंची तो मनीष उसकी बहन की कनपटी पर तमंचा लगा रखे था। इससे पहले कि मैं शोर मचाती मनीष ने गोली मार दी, इस पर बरामदे में सोए अपने पिता को उठाया। इसके तुरंत बाद मनीष ने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
इसके साथ-साथ मनीष की मां का कहना है कि उसके बेटे को दवाई के बहाने विधि ने अपने घर बुलाया था। जहां पर उसके बेटे की विधि के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने छानबीन के दौरान मृतकों के मोबाइल नंबरों की जांच शुरू करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।