बिजनौर- झालू में बच्चे के अपहरण की कोशिश, मचा हड़कंप

0 0

बिजनौर । झालू नगर के मोहल्ला पीरजादगान की एक 13 वर्षीय बच्ची अपने ननिहाल मोहल्ला सादात में गई हुई थी। भीख मांगने के बहाने घर के बाहर एक महिला ने बच्ची को अकेला देख सर में डंडा मार कर बेहोश कर दिया और साड़ी में लपेट कर आगे खड़े साथियों के साथ बाइक पर ले गए।

बताया जा रहा है कि बच्ची के शोर मचाने पर वे उसे छोड़कर फरार हो गए। बच्चे को उठाकर ले जाने के प्रयास की घटना की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। देर रात पुलिस ने दावा किया कि यह घटना फर्जी है और बच्ची मानसिक रूप से डरी हुई है।

सोमवार की दुपहर को सपा के जिला सचिव रागिब हुसैन उर्फ शहजादा की 13 वर्षीय लड़की अपनी ननिहाल मोहल्ला सादात में डॉ रईस के यहां गई हुई थी। बताया जा रहा है कि घर के बाहर एक महिला ने भीख मांगने के लिए आवाज दी। बाहर आयी बच्ची को अकेला देख महिला ने उसके सर पर डंडा मारकर बिहोश कर साड़ी में लपेट कर आगे खड़े बाइक सवार व्यक्ति के साथ फरार हो गई।

इसी बीच मोहल्ला महाजनान में महामृत्युंजय मंदिर के पास बच्ची को होश आ गया। बच्ची ने उक्त महिला के हाथ मे काट लिया। जिससे तिलमिलाई महिला ने उसे वहीं फेंक कर अपने साथियों के साथ फरार हो गई। बच्ची ने घटना की सूचना वहीं पास में रह रही अपनी बुआ को दी। जिसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया।

परिजन घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने चौकी पहुंचे तो पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर हलदौर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह बच्चा चोरी का मामला नहीं था। बच्ची मानसिक रूप से घबराई हुई है। बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी थी। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को लिखित में ऐसी कोई घटना ना होने के बारे में लिख कर दिया।

advertisement at ghamasaana