स्कूल से लौट रहे बच्चों को अग़वा करने की कोशिश, आटो चालक और उसके साथियों पर लगाया आरोप

1 0

मेरठ। स्कूल से लौट रहे बच्चों ने आटो चालक और उसके साथियों पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए शोर मचा दिया। भीड़ ने दोनों की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। परिजनों ने आटो चालक और उसके साथी यात्री के खिलाफ अगवा करने की तहरीर दी है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

सोमवार दोपहर रिठानी स्थित महेंद्र सिंह स्मारक पब्लिक स्कूल से आटो में सवार होकर बच्चे अपने घर भूडबराल लौट रहे थे। आटो रिठानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो कक्षा पाच की सृष्टि, कक्षा आठ की अन्नपूर्णा और कक्षा सात के शातनु ने शोर मचा दिया। इसके बाद जमा हुई भीड़ ने आटो चालक और उसमें बैठे एक यात्री को पिटाई कर दी।

बच्चों के परिवार वाले भी पहुंच गए। पुलिस आटो चालक घटाघर निवासी वशी हैदर और आटो में बैठे उसके साथी मोदीनगर के खंजरपुर निवासी कृष्णा को थाने ले गई। इंस्पेक्टर नजीर अली का कहना है कि
बच्चों ने अग़वा करने की कोशिश के आरोप लगाए हैं, लेकिन दूसरा पक्ष किराया को लेकर विवाद होना बता रहा है। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और चालक सहित दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस साथ ले गई।

advertisement at ghamasaana