लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 का परिणाम जारी कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा परिणाम लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर देखा जा सकता है। लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया।
अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना नंबर, स्टेट रैंक व कटेगरी रैंक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने परिणाम जारी करते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के आशु राणा ने टॉप किया। जबकि कुशीनगर के एजाज अहमद दूसरे व तीसरे स्थान पर गोरखपुर के अजय गौर रहे हैं। लड़कियों में झांसी की भावना मिश्रा पहले, उन्नाव की प्रज्ञा गुप्ता दूसरे व गाजियाबाद की कृतिका गुप्ता तीसरे स्थान पर रही हैं।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा 06 अगस्त को प्रदेश के 1476 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें पंजीकृत 5,91,305 में से 5,33,457 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुवे थे।