मुजफ्फरनगर में बड़ी वारदात, घेर में सो रहे किसान की सिर पर वार कर हत्या

0 0

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी में घेर में सोते समय सिर कूचकर हत्या कर दी गई। इससे परिजनों में केाहराम मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

सोमवार रात किसान पंकज 45 पुत्र राजवीर की अपने पिता के साथ घेर में सोया हुआ था। सुबह लगभग पांच बजे राजवीर सोकर उठा तो उसने पंकज को मृत हालत में पड़ा देखा। सिर में चोट लगी थी। राजवीर के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मौके के हालात देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी। हत्या के सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति, सीओ खतौली डॉ रवि शंकर मंसूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और बहुत ही जल्द पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी कर खुलासा कर देगी। उधर, इस हत्या से परिजनों कोहराम मचा हुआ है।

advertisement at ghamasaana