एक्सप्रेशवे पर गलत दिशा में दौड़े तो बाउंसर कर देंगे इलाज

1 0

मेरठ। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर अगर आप वहां चला रहे हैं तो सावधान हो जाइए। यदि आपने गलत दिशा में वाहन दौड़ाए तो तो बाउंसर आपको घेर लेंगे और आपका बेहतरीन इलाज भी कर देंगे।

दरअसल इस तरह की लगातार घटनाओं को देखते हुए है एक्सप्रेस वे पर निगरानी के लिए 14 बाउंसर तैनात किए गए हैं। यह पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे। जीआर इंफ्रा कंपनी परतापुर से डासना के बीच इन भाषणों को निगरानी पर लगाएगी।

पिछले काफी समय से ऐसी शिकायतें मिल रही थी एक्सप्रेसवे पर अधिकतर वाहन नियमों के विरुद्ध चल रहे हैं। यह बाउंसर गलत दिशा में आने जाने वाले वाहनों पर रोक लगाएंगे।

इसके अलावा काशी टोल प्लाजा के पास स्पीड ब्रेकर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। सरकार के प्रयास हैं आने वाली 5 अक्टूबर तक एक्सप्रेस-वे को शुरू कर दिया जाए।

advertisement at ghamasaana