मरीज की मौत पर अस्पताल में तोड़फोड़, कर्मचारियों को सरियों से पीटा

1 0

मेरठ। नौचंदी थाने के कल्याण नगर स्थित मेडविन अस्पताल में मरीज की मौत पर तीमारदारों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। आइसीयू में उपचाराधीन मरीज और कर्मचारियों को भी पीटा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शास्त्रीनगर के रहने वाले मुज्जमिल को आठ सितंबर को मेडविन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुज्जमिल का उपचार डाक्टर प्रवीण राठी की देख रेख में हो रहा था। सोमवार की रात को मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने अस्पताल में तोडफ़ोड़ कर दी। कर्मचारियों को सरियो से पीटा गया। साथ ही आइसीयू में भर्ती मरीजों से भी अभद्रता की गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए। मुज्जमिल के परिजनों से पुलिस बातचीत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

advertisement at ghamasaana