
लखनऊ। घर से कोचिंग के लिए निकली छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। घटना से सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।
घटना पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके अलावा पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई
देर रात छात्रा का लहूलुहान शव गांव के नजदीक स्थित गन्ने के खेत में पड़ा मिला।
वहां से थोड़ी ही दूर पर छात्रा की साइकिल, किताबें और जूते भी मिले। छात्रा के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं। मौके पर शराब की बोतल, नमकीन आदि भी मिले। इससे आशंका जताई जा रही है कि उसकी सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। मामले की जानकारी मिलते ही देर रात अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम को भी सबूत जुटाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराया जाएगा, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।