मात्र 20 रुपये के लिए कैंटीन संचालक की गोली मारकर हत्या

1 0

बुलंदशहर। देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव दरियापुर में गत 21 जुलाई को हुए गोलीकांड में कैंटीन संचालक निसार की मौत के मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बीड़ी-सिगरेट के 20 रुपये को लेकर हुए विवाद में कैंटीन संचालक निसार और उसके फौजी पुत्र अफसार पर फायरिंग की थी, जिसमें गोली लगने से घायल निसार की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
गत 21 जुलाई को गांव दरियापुर से गुजर रहे नेशनल हाईवे स्थित एक कैं टीन पर कार सवार तीन युवकों ने बीड़ी-सिगरेट खरीदी थीं। जहां आरोपियों को कैंटीन पर मौजूद लड़के से विवाद हो गया था, जिसके बाद युवक वहां से चले गए थे। कुछ देर बाद तीनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ वापस लौटे थे। उस दौरान कैंटीन संचालक निसार अपने फौजी पुत्र अफसार के साथ मौजूद थे। आरोपियों ने तभी गाली-गलौज व अभद्रता करते हुए पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी थी।

जिसमें निसार के पेट और अफसार के पैरों में गोली लगी थी। दोनों का हायर मेडिकल सेंटर में उपचार चल रहा था, जहां शनिवार सुबह उपचार के दौरान निसार की मौत हो गई थी। देहात कोतवाली पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो मामले में पंकज वाल्मीकि पुत्र मुकेश कुमार, अमित वाल्मीकि पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण गांव खैरली थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्धनगर, रिक्की उर्फ आकाश पुत्र वीरेंद्र निवासी गांव चिंडावली थाना दनकौर व अभि उर्फ भूरा भाटी पुत्र महेश निवासी गांव राजपुर कलां थाना दनकौर के नाम प्रकाश में आए थे।

बृहस्पतिवार सुबह देहात कोतवाल अरुणा राय टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। उस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दरियापुर कांड के चारों आरोपी ब्रह्मानंद कट की ओर आने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिय

आरोपियों के पांच साथी अब भी फरार
आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल, छह कारतूस व एक कार कटी हुई हालत में बरामद की है। मामले में अभी आरोपियों के पांच साथी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
40 संदिग्ध और 16 कारों की छानबीन के बाद रोडरेज का हुआ खुलासा
दरियापुर कांड रोडरेज था, ऐसे मामलों में अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं, जिन्हें पकड़ पाना कड़ी चुनौती साबित होता है। रोडरेज का खुलासा करने के लिए देहात कोतवाली पुलिस ने करीब 40 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जबकि, हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 16 लाल कलर की आल्टो कार की छानबीन की गई, जिसके बाद आरोपियों का सुराग पुलिस को लग सका था।
तथ्य छिपाने को काट दी थी कार
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने तथ्य छिपाने के लिए अपनी कार को कटवा दिया था, जिससे कि पुलिस की पकड़ में न आ सकें। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर उक्त कटी हुई कार को भी बरामद कर लिया है।

हत्या मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। करीब 40 संदिग्धों और 16 कारों की छानबीन के बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका है। अभी पांच आरोपी फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

  • संतोष कुमार सिंह, एसएसपी
advertisement at ghamasaana