मेरठ। करोड़ों रुपये बैंक लोन की हेराफेरी के मामले में राजस्नेह मारुति शोरूम के निदेशकों के आवासों पर सीबीआई की टीमों ने शुक्रवार सुबह चार स्थानों पर एक साथ छापा मारा। सीबीआई की टीमें सुबह
छह बजे से दस्तावेज खंगालती रहीं।
जांच पड़ताल में टीम ने किसी को भी भीतर जाने की इजाजत नहीं दी। परिवार के सदस्यों को भी बाहर जाने की मनाही है। टीम आवास सदर बाजार और अनिल जैन के वर्धमान फ्लोर मिल एवं अशोक जैन के पुराने आवास प्रेमपुरी में एक साथ पहुंची।
बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों के मोबाइल टीम ने अपने पास रख लिए हैं। बैंक लोन से संबंधित प्रतिष्ठानों के कागजातों का रिकॉर्ड खंगाला
जा रहा है।