लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की ऑनलाइन परीक्षा में परीक्षा की निगरानी के लिए तैनात एक शिक्षक (प्रॉक्टर) ने छात्रा से छेड़खानी की है।
विवि प्रशासन ने इसका संज्ञान लेते हुए कॉलेज को
उक्त शिक्षक को निलंबित करने का निर्देश दिया। वहीं उक्त शिक्षक का पूरा पारिश्रमिक रोकते हुए तीन साल के लिए परीक्षा कार्य से भी विरत कर दिया है।
जानकारी के अनुसार एक सितंबर को मेरठ के एक कॉलेज के शिक्षक ने बीटेक छात्रा से परीक्षा के दौरान उसके चैट बॉक्स में जाकर उसकी आंख आदि
पर टिप्पणी की। साथ ही परीक्षा के बाद चैट बॉक्स में की बातचीत, कुछ छात्रों ने सोशल साइट पर चैट को वायरल कर दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन से इसकी शिकायत की।
इसका संज्ञान विवि प्रशासन के साथसाथ सचिव प्राविधिक शिक्षा आलोक कुमार ने भी लिया। एकेटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कॉलेज ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। शिक्षक को अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।