बागपत। दवा कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक और युवती ने जौनमाना गांव की 21 महिलाओं से 5100-5100 रुपये ठग लिए। दो-दो हजार रुपये प्रति माह वेतन का भी झांसा दिया गया। दो माह बीत जाने पर न तो नौकरी मिली और न ही वेतन। बृहस्पतिवार को ठगी का शिकार हुई महिलाएं कोतवाली पहुंची और आरोपी युवक व युवती के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
महिलाओं से ठगी का यह मामला जौनमाना गांव का है। ठगी का शिकार हुई महिलाओं सुनीता, शिवानी, सोहनवीरी, अमरीता, सविता, अनीता, विमला, काजल, पुष्पा, कमलेश, सुमन, सरिता, उर्मिला, सरिता, बालेश, कविता, मंजू, गौतम, राज सिंह, उषा ने बताया कि तकरीबन दो माह पूर्व एक दंपती ने डोर-टू-डोर घूमकर गांव की तकरीबन 21 महिलाओं को एक मार्केटिंग कंपनी में काम कर अच्छी कमाई का सपना दिखाया।
प्रत्येक महिला से 5100-5100 रुपये लिए और कुछ विटामिंस की दवाइयां थमा दी थी। साथ ही कंपनी से हर महीने दो-दो हजार रुपये आने की बात कहीं थी। मगर, आज तक एक भी पैसा नहीं आया है। महिलाओं ने युवक-युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल रवि रत्न ने बताया कि जौनमाना गांव की कुछ महिलाओं ने खुद को ठगी का शिकार बताते हुए युवक और युवती के खिलाफ तहरीर दी है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ब्याज व उधारी पर उठाएं थे महिलाओं ने रुपये
ठगी का शिकार हुई महिलाओं में से ज्यादातर ऐसी है, जिन्होंने उधार या ब्याज पर रुपये उठाए थेे। ठगी जिससे उन्होंने यह पैसा उधार लिया था वह ब्याज के भी पैसे मांग कर उन्हें परेशान कर रहा है। गुस्साई महिलाएं ने बड़ौत कोतवाली पहुँच कर शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई।