नोएडा। कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 1626 नए केस दर्ज किए। हालांकि, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 10,718 पहुंच गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 207 रही।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 11 जनवरी को 7895 लोगों की जांच में कोरोना के सर्वाधिक 2230 नए मरीज मिले थे।
जांच में लगभग हर तीसरा मरीज संक्रमित पाया गया। वहीं, 12 जनवरी को 8576 लोगों की जांच की गई, जिसमें कोरोना के 27 फीसदी कम केस दर्ज किए हुए। आरटी-पीसीआर जांच में 1502 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 124 लोगों में एंटीजन जांच से कोरोना की पुष्टि हुई है। सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में बृहस्पतिवार को दो संक्रमितों को भर्ती कराया गया, जिसके बाद भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। इसके अलावा जिम्स, जेपी, कैलाश और यथार्थ अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 59 दर्ज की गई।
संक्रमण की रफ्तार तेज, रिकवरी धीमी
तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद तेज है। 12 दिनों में 11049 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 685 मरीज ही ठीक हुए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि, अस्पतालों में भर्ती मरीजों का आंकड़ा एक फीसदी से भी कम है।
स्थानीय पता नहीं तो जांच भी नहीं, लोग परेशान
सेक्टर-30 स्थित जिला संयुक्त अस्पताल प्रशासन की मनमानी से एक बार फिर लोग परेशान दिखे। अस्पताल में कोरोना जांच के नए नियम बना दिए गए हैं। अस्पताल में केवल उन्हीं लोगों की जांच होगी, जिनके पास स्थानीय पता होगा। दिल्ली, गाजियाबाद या अन्य शहरों के लोगों को बिना जांच लौटाना शुरू कर दिया गया है। इसके विरोध में अस्पताल में हंगामे जैसे हालात भी बन गए। वहीं, अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुषमा चंद्रा का कहना है कि संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बाहर के लोग यहां जांच करा लेते हैं और पॉजिटिव लोगों को तलाशना मुश्किल हो जाता है। लोग किराये के घर, दफ्तर या कारखाने का पता देकर भी जांच करा सकते हैं।