हाथरस़। हाथरस कांड की जांच पूरी हो चुकी है। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री ने हाथरस जाकर वहां का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस मामले में अब तक कई सेवादार गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अभी तक बाबा का पता नहीं चल पाया है। वहीं शुक्रवार को राहुल गांधाी ने हाथरस पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिया। उन्होंने हादसे को घोर लापरवाही का परिणाम बताया।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। वह सुबह ही दिल्ली से अलीगढ़ और हाथरस के लिए रवाना हो गए थे। राहुल गांधी अलीगढ़ के पिलखना गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ितों के परिवार से मिलकर उनका दुख जाना। हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए।
बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में धार्मिक उपदेशक सूरज पाल का सत्संग था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए हजारों की भीड़ पहुंची हुई थी। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कुचले जाने से 121 लोगों को जान गंवानी पड़ी, इस हादसे में मारे गए ज्यादातर लोगों में महिलाएं शामिल हैं। सूरज पाल को मानने वाले उनके अनुयायी नारायण साकार हरि और भोले बाबा के तौर पर जानते हैं। हादसे के बाद से ही बाबा की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राहुल गांधी का अलीगढ़ में पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया हैण् इसमें राहुल को परिजनों से बैठकर बात करते हुए और उनकी तकलीफों को सुनते देखा जा सकता है। राहुल जहां बैठे हैं उनके आस.पास लोगों की भीड़ खड़ी है, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता ध्यान से सभी की बातों को सुन रहे हैं और उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं। राहुल ने यहां पर आधे घंटे से ज्यादा का समय बिताया और सभी को सुना।