मेरठ। दोस्तों संग बाइक पर औघड़नाथ मंदिर जा रहे भाजपा नेता के दो बेटों से दारोगा ने मारपीट कर दी। दारोगा के इस रवैये का भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए अफसरों से दारोगा की शिकायत की है।
वहीं दारोगा का कहना है कि युवक बाइक पर हुड़दंग कर रहे थे। इसलिए उनकी बाइक का चालान कर दिया गया। भाजपा के वरिष्ठ नेता दारोगा के निलंबन की मांग कर रहे है।
फूलबाग कालोनी के भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता का बेटा शिवानंद अपने छोटे भाई और चार साथियों के साथ बाइक से औघड़नाथ मंदिर जा रहा था। साकेत चौपले पर दारोगा भूनेश कुमार ने उन्हें रोक लिया और युवकों की तलाशी लेने लगे। शिवानंद ने खुद को भाजपा नेता का पुत्र बताया और अपने पिता से दारोगा की मोबाइल पर बात कराने का प्रयास किया, लेकिन दारोगा ने मना कर दिया।
आरोप है कि बहसबाजी शुरू हुई तो दारोगा ने शिवानंद का गिरेबान पकड़ लिया। उसके भाई और अन्य साथियों ने पुलिस को घेर लिया तो दारोगा ने लाठी चला दी। इसके बाद पुलिस शिवानंद के छोटे भाई को उठाकर थाने ले आई।