बेटियों ने मारी बाजी, दसवीं में शिवी और 12वीं में प्रिया शर्मा बनीं जिला टॉपर

0 0

बिजनौर। आईसीएसई और आईएससी का कक्षा दस और 12 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा नहीं हुईं तो विद्यार्थियों को प्रीबोर्ड परीक्षा के आधार पर ही अंक दिए गए।

प्रीबोर्ड परीक्षा के आधार पर भी विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए। दसवी में सेंट मेरी नजीबाबाद की शिवी चौहान ने 98.8 प्रतिशत ‌अंकों के साथ जिला टॉप किया। 12वीं में सेंट मेरी बिजनौर की प्रिया शर्मा 99.25 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बनी।

प्रधानाचार्य फादर सैजू ने सेंट मेरी बिजनौर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। दसवीं में विशेष दलवाल ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, शगुन गहलौत व रक्षत देशवाल ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय और कुशाग्र खन्ना ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं में पीसीएम ग्रुप में प्रिया शर्मा ने 99.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

पीसीएम में अनन्या खन्ना और सृष्टि सिंह ने 97.75 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, ऋषभ भारती ने 95.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। पीसीबी में ओजस्वी खन्ना ने 98.25 प्रतिशत, सिदरा अली ने 96.25 और अदिति सिंह ने 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

कॉमर्स में कार्तिक कटारिया ने 98.25 प्रतिशत, महक सैनी ने 94.5 प्रतिशत और अनन्या दलेल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अच्छे अंक पाकर विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। स्कूल में ‌टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। फादर सैजू ने बताया कि कक्षा दस में 207 और 12वीं में 87 विद्यार्थी थे। स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थी पास हुए हैं।

advertisement at ghamasaana