मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लछेडा निवासी मीनू (35) पुत्र रतन सिंह की हत्या कर शव को जड़ौदा के जंगल में फेंक दिया।
लछेड़ा निवासी मीनू मजदूरी करता था। परिजनों का कहना है दो दिन पूर्व 26 अगस्त को गांव के ही दो युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद से वह घर लौट कर नहीं आया। शनिवार को जड़ौदा के जंगल में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के पास उसका शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पहचान कराने पर मृतक की शिनाख्त मीनू के रूप में की गई। हत्यारों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए चेहरे पर तेजाब डालकर झुलसा रखा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में लगे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश तलाश में जुटी है।