दिल्ली में भारी बारिश से मेट्रो सहित अन्य सेवाएं बाधित, लोगों की परेशानी बढ़ी

0 0

नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार सुबह भारी बरसात का असर मेट्रो सेवा पर भी पड़ा है। दिल्ली मेट्रो (DMRC) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, येलो लाइन पर बने साकेत मेट्रो स्टेशन को जलभराव की वजह से बंद कर दिया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने बताया है कि साकेत मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट पर रोक लगा दी गई है और वहां पर कोई भी ट्रेन फिलहाल खड़ी नहीं हो रही है। हालांकि मेट्रो ने यह भी बताया कि येलो लाइन पर अन्य मेट्रो स्टेशनों पर सामान्य आवाजाही हो रही है।

दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में भारी बारिश के कारण परिवहन सहित अन्य जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं। इस कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मुंबई में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

advertisement at ghamasaana