नई दिल्ली। ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के पूरा होने के थोड़ी देर बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट सामने आया। डिप्टी सीएम ने काशी विश्वनाथ या ज्ञानवापी मस्जिद विवाद का जिक्र किए बगैर अपने ट्वीट में लिखा- ‘सत्य को आप कितना भी छिपा लीजिये लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है। बाबा की जय, हर हर महादेव।’
उधर, एक चैनल से बातचीत में बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भी ज्ञानवापी सर्वे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कल कोर्ट कमिश्नर को अपनी रिपोर्ट देनी है। यदि प्रत्यक्षदर्शियों ने वहां शिवलिंग देखा है तो ये आगे कोर्ट की प्रक्रिया में सामने आएगा।
उन्होंने कहा कि इतिहासकार सीताराम गोयल ने ऐसे 30 हजार धर्मस्थलों की शिनाख्त की थी जो हिन्दू मंदिरों को तोड़कर बनाए गए थे। तब विश्वहिन्दू परिषद ने कहा था कि हमें तीन मंदिर दे दें। शेष की बात हम छोड़ देंगे।