बहू नशा करती है, हमें पीटती है… हमें बचा लो मैडम

1 0

मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र के एक बुजुर्ग दम्पती को अपनी ही पुत्रवधु से जान का खतरा है। बहू से परेशान दम्पती ने सीओ रुपाली राय से मिलकर बातचीत कर अपनी पीड़ा बयां की।

दम्पती ने कहा कि हमारी बहू नशा करती है। नशे की हालात में उनके साथ बुरा बर्ताव करती है। उन्हें मारती और पीटती है। बहू ने हमारा चैन से जीना मुश्किल कर दिया है। उनकी जान को खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा मैडम बहू के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें सुरक्षा दिलवाई जाए।

सीओ ने मामले को गंभीर मानते हुए मेडिकल थाना पुलिस को मौके पर टीम भेजकर जांच और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बुजुर्ग दम्पती को आश्वासन देकर भेजा।

advertisement at ghamasaana