
गोंडा। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था शाखा गोण्डा का द्विवार्षिक अधिवेशन राजा देवी बक्श सिंह बाल पुस्तकालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए संस्था के प्रान्तीय अध्यक्ष श्याम सुन्दर अग्निहोत्री ने कहा कि वर्ष 2000 में गठित पेंशनर्स कल्याण संस्था प्रदेश में पेंशनरों के हितार्थ अग्रणी संस्था है। संस्था के प्रयासो से जीवित प्रमाण.पत्र पेंशन पुनरीक्षण पेंशनर कक्ष व पेंशनरों सलाहकार समिति के गठन में सफलता प्राप्त किया है। पेंशनरों की समस्याएं संस्था के माध्यम से शासन तक पहुँचाने और उनका निराकरण कराने में संस्था को सफलता मिली है। किसी भी संस्था को गतिशीलता उसकी सक्रिय इकाइयों से ही प्राप्त होती है।
उच्चतर सेवा आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. शेर बहादुर सिंह ने कहा कि गोण्डा शाखा ने सामाजिक हित के बहुत कार्य किये है। वरिष्ठ पेंशनर शिवमूर्ती मिश्रा ने कहा कि सेवा निवृत्ति के बाद पेंशनरों को निष्प्रयोज्य नहीं मानना चाहिए और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। प्राथमिक शिक्षक संघ के पेंशन संगठन के प्रदेश महामंत्री गुलाब चन्द तिवारी ने संगठन के महत्व को बताते हुए कहा कि मात्र संगठन की ताकत से पेंशनरों को अपेक्षित सफलता मिली है।
2012 से पहले शिक्षकों को पेंशन पाने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। रेलवे पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष सैय्यद हाकिम अली ने पेंशनरों को स्वस्थ एवं सजग रहते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने की अपील कीए उन्होंने कहा कि कोविड.19 काल में गोण्डा के पेंशनरों ने आपदा के समय सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया।
कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जिला शाखा को भंगकर नई कार्यकारिणी के गठन का अनुरोध किया। प्रान्तीय अध्यक्ष की देख.रेख में पदाधिकारीयों का चुनाव किया गया। शपथ ग्रहण रवि चिल्ड्रेन एकाडमी के प्रबन्धक शिवमूर्ति मिश्रा ने कराया।
नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारीयों में अध्यक्ष के०बी० सिंह, उपाध्यक्ष देवता प्रसाद श्रीवास्तव, रामचन्द्र लाल, एन बी सिंह, मंत्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, संगठनमंत्री राधेश्याम गुप्ता, देवाशीष बनर्जी, संयुक्त मंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, शीतला प्रसाद पाण्डेय, कोषाधिकारी प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, सम्प्रेक्षक बैजनाथ प्रसाद श्रीवास्तव इसके अतिरिक्त अशोक कुमार सिंहए शीतला प्रसाद श्रीवास्तवए एस बी सिंह, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, शिव पूजन सिंह व कौशिल्या जायसवाल को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया । नव.निर्वाचित अध्यक्ष के०बी० सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सम्मेलन का समापन किया।