40 लाख के बीमे के लिए दर्ज कराया ट्रक चोरी का फर्जी मुकदमा

1 0

मेरठ। बीमा हड़पने के लिए चालक ने ही सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था।

मसूरी गाजियाबाद निवासी अब्दुल सलाम ट्रक चालक है। चार फरवरी को वह ट्रक का फ्रंट एक्सिल सही कराने के लिए मेरठ आया। शहीद स्मारक के पास उसने ट्रक खड़ा किया और खाना खाने चला गया। कुछ देर बाद लौटा तो ट्रक गायब था।

वह सदर बाजार थाने आया और पूरी घटना बताई। पुलिस ने ट्रक चोरी का केस दर्ज कर लिया। बीमा कंपनी को कहीं से इसकी जानकारी मिली और अपने स्तर से जांच की।

इसमें पाया गया कि ट्रक फर्जी तरीके से चोरी दिखाया गया है, जबकि उसे हापुड़ ले जाकर बेचा गया था। कंपनी के अफसर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने भी पड़ताल करवाई तो चालक पर लगे आरोप सही मिले। 40 लाख के क्लेम के लिए चालक व ट्रक मालिक ने यह प्लान तैयार किया था ।

advertisement at ghamasaana