बरेली से मेरठ आया पिता विवेचक दरोगा के घर की छत से कूद गया, अपहृत बेटी के लिए इंसाफ मांग. रहे पिता ने दी जान

1 0

मेरठ। अपहृत बेटी की तलाश में बरेली से मेरठ आए पिता ने विवेचक दरोगा के घर से कूदकर जान दे दी। पल्लवपुरम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। दरोगा शव को मृतक के घर बरेली लेकर चला गया।

बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के गांव से पांच महीने पहले संदिग्ध हालात में युवती गायब हो गई थी। पिता ने बरेली में अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमे की जांच इज्जतनगर थाने की प्रहलादपुर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा सुनील कुमार कर रहे थे।

चार दिन पहले पुलिस को सर्विलांस के जरिए युवती की लोकेशन बुलंदशहर में मिली इस पर लड़की का पिता, दरोगा सुनील कुमार, ड्राइवर पंकज, एक कांस्टेबल मंगलवार को बुलंदशहर गए, लेकिन युवती नहीं मिली। इसके बाद पता चला कि युवती अपने प्रेमी के साथ मेरठ में है। बुलंदशहर से पुलिस टीम और पीड़ित बुधवार रात मेरठ पहुंचे और दरोगा सुनील कुमार सबको लेकर वह कई जगह पर गए, लेकिन बेटी का सुराग नहीं लगा।

पिता को उम्मीद थी कि बेटी मेर में मिल जाएगी। पुलिस ने बताया है कि पीड़ित रोजाना थाने पहुंचकर बेटी को बरामद कराने की मांग करता था। दरोगा के मकान की छत से कूदने पर भी सवाल उठ रहे हैं। दरोगा सुनील कुमार का कहना है कि बेटी न मिलने पर पीड़ित परेशान था।

रुड़की रोड के एकता नगर स्थित अपने आवास कूदकर जान दे दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पर आ गए। यहां पर लड़की के पिता ने छत से और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

advertisement at ghamasaana