महिला खिलाड़ी हत्याकांड : युवती के फोन का पता नहीं लगा सकी बिजनौर पुलिस

1 0

बिजनौर। शहर में खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के हत्यारोपी शहजाद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मोबाइल खोजने में ताकत झोंक दी है। बुधवार को एक बार फिर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

पुलिस अंकल शब्द को मान रही है कि हत्यारोपी शहजाद ने जब खिलाड़ी को पकड़ा था तो उसे ही अंकल बोला होगा। हालांकि मोबाइल मिलने के बाद ही इसका पूरा खुलासा हो पाएगा कि दूसरा कोई मौके पर था या नहीं। इसके लिए शीघ्र शहजाद की रिमांड लेने की तैयारी की जा रही है। 

शुगर मिल के पास स्थित एक कॉलोनी निवासी खो-खो की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी की दस सितंबर को रेलवे परिसर में रखे स्लीपर के बीच हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को आदमपुर निवासी शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस का दावा है दुष्कर्म में विफल होने पर उसने खिलाड़ी की हत्या कर दी। हालांकि खुलासे के साथ ही मोबाइल न मिलने का सवाल शेष रह गया, जिसका जवाब ढूंढने बुधवार को पुलिस की कई टीमें घटना स्थल पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि डॉग स्क्वायड की टीम भी वहां थी और घटना स्थल पर बारीकि से जांच पड़ताल की।

advertisement at ghamasaana