नई दिल्ली। ‘सखिया ने मेनू…’ सुनते ही आपके दिमाग में तुरंत म्यूजिक के साथ पूरा गाना गूंजने लगता है। ये सॉन्ग युवाओं के बीच में काफी पॉपुलर हुआ था और अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि अक्षय कुमार इसका 2.0 वर्जन लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस सॉन्ग से अपना पहला लुक शेयर किया है। उनके साथ एक्ट्रेस वाणी कपूर भी नज़र आ रही हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस बेसब्री से गाने का इंतजार कर रहे हैं।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वो ब्लैक कलर की शानदार फैंसी बाइक चलाते दिखाई दे रहे हैं। उनका आउटफिट भी पूरा ब्लैक है। मूंछों और आंखों पर काले चश्मे में अक्षय डैशिंग लग रहे हैं। उनके साथ बैक सीट पर वाणी कपूर बैठी हुई हैं और पोज दे रही हैं।