बिजनौर में चार युवकों ने एक युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी

crime
0 0

बिजनौर। पैसे के विवाद में चार युवकों ने छुरी से गर्दन काटकर एक युवक की नशंस हत्या कर दी तथा शव को गड्ढे में छुपा दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।

नगीना पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम चमरावाला निवासी धनपाल सिंह ने बीती 10 अगस्त अपने पुत्र भूपेंद्र 23 वर्ष के गायब होने के संबंध में थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी के बाद युवक की तलाश में एक टीम गठित कर दी गई थी।

जांच में पुलिस को चार युवकों पर संदेह हुआ तो उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस का कहना है कि गांव के ही शेखर, अरविंद व बृजेश को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया तो तीनों ने भूपेंद्र की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा देने की बात कबूल कर ली।

उनका कहना है कि पैसों के विवाद में गर्दन पर छुरी से भूपेंद्र की हत्या की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। पुलिस का कहना है कि एक अन्य आरोपी नौबहार फरार हैं, उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

advertisement at ghamasaana