कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, जिस्म को सिगरेट से दागा

1 0

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ
मिलाकर यह कृत्य किया गया। युवती नेआरोपियों जिस्म को सिगरेट से दागने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

युवती ने बताया कि वह नौकरी की तलाश में जा रही थी। इसी दौरान आरोपी फरियादउर्फ मोनू उसे हापुड़ अड्डे पर मिला। उसे नौकरी दिलवाने की बात कहकर कार में बैठा लिया। आरोप है कि फरियाद नेयुवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और पिला दी। युवती के बेहोश होने पर वह किसी अज्ञात स्थान पर ले गया।

यहां लाने के बाद उसके दोस्तों ने साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि फरियाद ने उसके जिस्म को सिगरेट से भी दागा।आरोपी उसे बदहवास हालत में रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। वह किसी तरह परिवार के पास पहुंची। इसके बाद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मंग की।

वहीं, लिसाड़ीगेट पुलिस ने मामले को रेलवे स्टेशन का बताते हुए युवती को रेलवे रोड थाने पर भेज दिया। पता चला है कि फरियाद पर पहले से ही दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। उसने आरोपी के खिलाफकार्रवाई की जाएगी।

advertisement at ghamasaana