गैस रिसाव से रिहायसी इलाके में मचा हड़कंप, लोगों को सांस लेने में हुई दिक्कत

1 0

मुजफ्फरनगर।  नई मंडी क्षेत्र के माल रोड स्थित केमिकल के गोदाम में बुधवार देर रात हाइड्रो गैस के रिसाव से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन और सीने में दर्द होने लगा। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर देर रात तक घटना पर काबू पाया।

नई मंडी कोतवाली के पीछे स्थित माल रोड पर कालकी हाइड्रो एंड सफोलाइट केमिकल फैक्टरी है। इस फैक्टरी में केमिकल मिक्स कर हाइड्रो गैस तैयार की जाती है। इसके अलावा कुछ ऐसे केमिकल भी बनाए जाते हैं, जो कोल्हुओं में गुड़ बनाने में काम आते हैं। वहीं बुधवार देर रात अचानक इस फैक्टरी में काम के दौरान केमिकल में पानी मिक्स हो गया, जिससे वातावरण में चारों ओर हाइड्रो गैस का रिसाव होने लगा। आसपास के लोगों को गैस के चलते सांस लेने में तकलीफ के साथ ही सीने में दर्द की शिकायतें होने लगी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

advertisement at ghamasaana