लखनऊ। प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिता की पिटाई का वीडियो बनाने पर हाईस्कूल की एक छात्रा की बदमाशों ने गोली मारकर जान ले ली। घटना के पांच दिन बाद घायल छात्रा की लखनऊ के केजीएमसी में मौत हो गई।
छात्रा की मौत के बाद आनन फानन में पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
गोरखपुर के गगहा इलाके के जगदीशपुर भलुवान निवासी राजीव नयन सिंह का अपने ही गांव के शातिर अपराधी विजय प्रजापति से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसको लेकर 21 अगस्त की रात करीब 11.30 बजे विजय प्रजापति घर में घुसकर राजीव नयन सिंह को मारने लगा।
शोर सुनकर 16 वर्षीय पुत्री काजल सिंह घर से बाहर निकल आई और अपने पिता को पिटता देख मोबाइल में वीडियो बनाने लगी। जिससे नाराज होकर विजय ने काजल के पेट में गोली मार दी थी और उसका मोबाइल छीनकर साथियों संग फरार हो गया था।
घायल काजल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत काफी नाजुक होने के कारण लखनऊ के केजीएमसी रेफर कर दिया गया था। घटना के 6 दिन बाद भी पेट से गोली नहीं निकाली जा सकी थी। ऐसे में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गांव में तनाव को देखते हुए गुरुवार को पुलिस तैनात रही।